11000 दियों से देश के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
दीपों से जगमगाया भीम सरोवर
भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" एवं गोरखनाथ मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना के अनुरूप "एक दिया शहीदों के नाम... का आयोजन भीम सरोवर पर किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर दीपावली में शहीदों के नाम पर दिया जलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का हिस्सा बनके मैं गौरवान्वित हूँ। महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा देश पर बलिदान देने वाले शहीदों को आज हम सब याद कर रहे हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के निर्देशानुसार 5 वर्ष पूर्व ये कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इसमें भीम सरोवर पर प्रतिवर्ष ग्यारह हजार दिये जलाए जाते है एवं गोरखपुर के नवोदित कलाकारों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है इस क्रम में आज हम लोग यहां यह कार्यक्रम कर रहे हैं कार्यक्रम की शुरुआत संदीप पांडे एवं उनके ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गई इसके पश्चात विवेक सोनकर और उनके साथियों द्वारा देशभक्त गीतों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
राकेश श्रीवास्तव ने सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा से ......गीत प्रस्तुत किया इनके गीतों पर विष्णु शर्मा ने खूबसूरत पेंटिंग बनाया जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी को मंदिर के प्रधान सचिव द्वारका तिवारी जी के माध्यम से भेजा गया। कार्यक्रम में विवेक श्रीवास्तव, अजय शर्मा, विनोद पाठक, सारिका श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की कार्यक्रम में उपस्थित जनों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर डॉ रूप कुमार बनर्जी ने किया भाई के संरक्षक डॉ सुरेश, राकेश सारस्वत, पुष्पदंत जैन, रामकृष्ण मिश्रा ,कनक हरि अग्रवाल, सुभाष दुबे, आशीष श्रीवास्तव, काशी नरेश चौबे ,मनीष अग्रवाल,द्वारा मुख्य अतिथि को मां सरस्वती की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की गई कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ,द्वारिका तिवारी ,डॉ मनोज गौतम,उप निदेशक बौद्ध संग्रहालय,राकेश मोहन,उमेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह ,दुर्गेश बजाज ,प्रवीण श्रीवास्तव ,भाई की महिला विंग की सारिका श्रीवास्तव अंजना लाल ,नीरज सिंह ,सुनीशा श्रीवास्तव एवं नीतू श्रीवास्तव उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पाण्डे ने किया,तथा आभार ज्ञापन डॉ रूप कुमार बनर्जी ने किया कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम से हुआ।
Comments