6 यूनिट रक्तदान करवाकर दलित बस्ती के वीर बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
गोरखपुर। इंसान अपनी खुशी मे समाज सेवा कार्य करें ओर उसमे अन्य लोगों को जोडे तो वो खुशी ओर भी बढ़ जाती है। ऐसा ही आज गोरखपुर मे देखने को मिला जहां रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के अध्यक्ष रोट रत्नेश कुमार तिवारी ने अपना जन्मदिन रक्तदान करते हुये 6 अन्य लोगो का रक्तदान करवाया, उसके उपरांत मोती जेल हरिजन बस्ती के 170 वीर बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस अनुठे जन्मदिन मनाने पर सभी ने खुब प्रशंसा कि साथ ही रत्नेश, कमलेश, मोहन, विनोद, पूनम, प्रवीण को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी।
इस दोरान ब्लड बैंक अधिकारी श्री राजीव तिवारी ने रोट रत्नेश को जन्मदिन कि शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। अगर हर इंसान अपने खुशी के पलो को ऐसे ही मनाये तो शायद न तो कभी रक्त कि कमी होगी और न कभी कोई दुखी होगा हर इंसान को हम अपनी खुशी मे सामिल कर अपनी खुशी को ओर बढ़ा सकते है। वरिष्ठ रक्तदाता सरदार जसपाल सिंह जी ने कहा कि रक्तदान ग्रुप से जुडा प्रत्येक सदस्य प्रति माह एक नये रक्तदाता को प्रोत्साहित कर रक्तदान करवाने का संकल्प ले तो शायद इस ब्लड बैंक से कभी भी कोई रक्त के बीना वापस नही जोगा ओर न ही कभी रक्त कि कमी होगा।
इस दौरान सचिव रोट. ऋषभ दुबे, कोषाध्यक्ष रोट सुमन गुप्ता, रोट गोलू तिवारी, रोट हर्षित श्रीवास्तव, रोट रोहन, रोट पारुल यादव, रो निहारिका टेबरिवाल, रोट इस्लाम, रोट आलोक श्रीवास्तव, रोट आयुष अग्रवाल, रोट अलका, रोट साधना भारती, रोट शशि कला
सहित अन्य लोग मोजूद रहे।
Comments