पीके लहरी की स्मृति में बच्चों को उपहार में फल बांटे


गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर पर जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में रविवार को गोरखपुर जिला कारागार में निरंतर 2013 से चल रही स्वर्गीय पीके लहरी की स्मृति में किड्स प्लांट प्ले वे स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार में फल, मिष्ठान, गिफ्ट वितरण किया गया।


इस दौरान जेलर प्रेम सागर शुक्ला की उपस्थिति में डॉ हरिशंकर श्रीवास्तव, अचिंत लाहिड़ी कनक हरि अग्रवाल आदि की सहभागिता रही।


Comments