कोरोनावरियर्स के रूप में सम्मानित हुई गीता

 प्रकाश नार्थ

*कोरोना वैरीयस के भागीरथी प्रयास से के प्रयास से आज देश में कम है कोरो ना की दर। शशिकला*

गोरखपुर। राष्ट्रवन्दन समिति की मातृ शक्तियों ने मंगलवार को कोरोनावरियर्स के रूप में नगर निगम की स्वच्छता कर्मी गीता देवी को सम्मानित किया।

राष्ट्र वन्दन समिति के माताओं बहनों ने समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकला त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर निगम में स्वच्छता कर्मी के रूप में काम करने वाली गीता देवी को अंग वस्त्र माला पहनाकर सम्मानित किया। राष्ट्रवन्दन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि कला त्रिपाठी ने बताया कि आज देश में कोरोना के घटते मामले और घटती मृत्यु दर के पीछे कोरोना वैरियर्स का बहुत बड़ा हाथ है जिसमें डॉक्टर नर्सेज सुरक्षाकर्मी पुलिस मीडियाऔर स्वच्छता कर्मी सम्मलित है। इन सभी में स्वच्छता कर्मियों का योगदान बहुत बड़ा है क्योंकि यह लोग विकट परिस्थितियों में कम संसाधन के बीच में पूरे मनोयोग से पिछले कई महीनों से कोरोना काल में अपने आसपास शहर गांव में सफाई कर रहे हैं, जो निश्चित रूप से कोरोना के संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुआ है। अतः आज राष्ट्रवन्दन समिति ने इनके प्रतीक स्वरूप एक सुरक्षाकर्मी स्वच्छता कर्मी गीता देवी को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है।

राष्ट्रवन्दन समिति के प्रदेश महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल से ही राष्ट्रवन्दन समिति लगातार सेव, सहयोग, रक्तदान और अन्य कार्यों में लगी हुई है। अतः राष्ट्रवन्दन समिति ने बहुत नजदीक से कोरोना वैरीयस के कार्यों को देखा है कि वो कितनी कठिनाई से अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं इसलिए शुरुआत से ही राष्ट्रवन्दन समिति ने कोराना वैरीयस को सम्मानित करने का काम किया है। जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से अभी तक पुलिस प्रशासन स्वच्छता कर्मी मीडिया कर्मी आज को सम्मानित किया गया है कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है ऐसे नोन अननोन हीरोज जिन्होंने कोरोना महामारी में आम जनमानस को बचाया सेवा की।

इन सबको आने वाले समय में सम्मानित करेगी और उनके द्वारा किए गए कार्यों प्रयासों को समस्त जनमानस के मध्य लाएंगे इसके लिए योजना बनाई जा रही है जिससे आने वाले समय पर कार्य होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जया अनीता रामप्रीत प्रियांशी उमेश त्रिपाठी मनीष सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Comments