गौवत्स सेवा संस्थान द्वारा सहारा स्टेट के सामने गौवत्स गौशाला में बड़े ही उत्साह के साथ गोपाष्टमी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्तिक शुक्ल अष्टमी रविवार को भगवान श्री कृष्ण पहली बार गौ-चारण हेतु गौशाला में पधारे थे।
आज से ही प्रभु श्रीकृष्ण को गोप (ग्वाल) का दर्ज़ा मिला था।इस भाव से आज का उत्सव गोपाष्टमी कहलाता है।
गोपाष्टमी का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ आज प्रातः 8:00 बजे से गोवत्स गौशाला सहारा स्टेट के सामने मनाया गया। सर्वप्रथम गो पूजन किया ततपश्चात सबने मिलकर सुन्दर संकीर्तन किया और गो माता की आरती व गो माता की परिक्रमा की।
सभी पधारे गौ भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री विजय जालान, सुमित रूंगटा, कमल शोरेवाल, विनीत अग्रवाल, मुकुंद, पुनीत, अभय सिंह ,कनक हरि अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
Comments