विधायक विपिन सिंह ने रविवार को मिर्ज़ापुर और खोराबार मण्डल में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया
गोरखपुर। ग्रामीण विधनासभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने रविवार को मिर्ज़ापुर और खोराबार मण्डल में भ्रमण किया और आम नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए। विधायक विपिन सिंह ने लहसडी, सेंदुली-बेंदुली, डाँगीपार, लालपुर टीकर कुईं और प्यासी बाजार में जनसपंर्क कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान विधायक विपिन सिंह लालपुर टीकर के बड़का भटवा में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के साथ जमीन पर बैठ गए और उनसे उनकी समस्याओं को पूछने के साथ नागरिकों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। इस दौरान आम नागरिकों ने विधायक के समक्ष एक-एक कर अपनी समस्याएं रखीं जिसको उन्होनें गम्भीरता सुनकर समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु नागरिकों को आश्वस्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष अमितेश्वर पाण्डेय, राकेश सिंह, रवि सिंह, डॉ० रमेश निषाद, प्रभाशंकर त्रिपाठी, गिरीश सिंह, वैभव अग्रहरि, राकेश सिंह, किशन निषाद आदि उपस्थित रहे।
Comments