पूजन आरती के साथ मना शरद पूर्णिमा का पर्व, बांटे के खीर का प्रसाद


  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव बड़े हर्षल्लास के साथ मनाया

  • साहेबगंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में आरती पूजन के साथ मनाया शरद पूर्णिमा का पर्व

  • बंगाली समाज की ओर से दुर्गा वाणी में पूजा अर्चना की गई

  • सूरजकुंड धाम स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में सूरजकुंड जिर्णोद्धार समिति द्वारा भजन कीर्तन किया गया

  • कान्हा सेवा संस्थान की ओर से भगवान को खीर का भोग लगाया



गोरखपुर में शरद पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में आरती पूजन तो वहीं परंपरा को निर्वहन करते आरएसएस द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के साथ बांटे खीर के प्रसाद।


 


गोरखपुर। श्रद्धा और भक्ति के साथ शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। सभी ने आरती पूजन के साथ चन्द्र के प्रसाद स्वरूप खीर बांटे गए। साहेबगंज स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में शुक्रवार की शाम से ही भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया था। शरद पूर्णिमा की उच्च बेला में श्रद्धालुओं ने आरती पूजन के बाद खीर का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान विकास जालान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


बंगाली समाज द्वारा शुक्रवार को दुर्गाबाड़ी पंडाल पर विधि विधान से पूजा अर्चना के दौरान मां लक्ष्मी को चूड़ा, बतासा, नारियल और फल आदि अर्पित की गई।


सूर्यकुण्ड धाम स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में शुक्रवार को भजन कीर्तन के बाद खीर का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान अमरदीप गुप्ता, शीतल मिश्र, विशाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।


कान्हा सेवा संस्थान की ओर से हजारीपुर स्थित कार्यालय पर शुक्रवार की देर शाम को भगवान शालिग्राम को अनुपम कुमार ने मेवे से बनी विशेष खीर का भोग लगाया।



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम सूर्य बिहार स्थित भाष्कर शाखा सूर्यनगर में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। इस दौरान मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक रमेश जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष आश्विन शुक्ल पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा मनाता है। इस दिन रात्रि में खीर विशेष स्वरुप से बनाई जाती है। और उसे खुले आसमान के नीचे रखी जाती है कहते हैं पूर्णिमा के रात्रि को चंद्र से अमृत की वर्षा होती है। आज मध्य रात्रि में कुछ खीर को खाया जाता है। जो अत्यंत स्वास्थ्यवर्धक होती है। यह पर्व अमृत का संदेश देने व विश्वास निर्माण में सुचारू रूप से मनाया जाता है।  


बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  


कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक हरिनारायण विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग व्यवस्था प्रमुख सुभाष जी, नगर कार्यवाह नागेंद्र, अमरदीप, शीतल, अभय, भास्कर, अमरीश, प्रतीक, सवर जीवन, उमाशंकर, हरिकेश, ओमकार जी, दिव्य प्रताप, गोलू, अवनीश, राधेश्याम, नीतीश समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Comments