501 दीपो से जगमग हुआ सूर्यकुंड धाम परिसर, महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आरती पूजन


सूर्यकुण्ड धाम स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में महर्षि बाल्मीकि के जयंती पर सूर्यकुण्ड धाम जीणोंद्धार समिति द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया।



गोरखपुर। सूरजकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति की ओर से महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सूर्यकुंड धाम परिसर में स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार को 501 मिट्टी के दीपक से मंदिर परिसर को जगमग कर दी गयी। आस्था और श्रद्धा के साथ आरती पूजन किया गया। सबसे पहले स्वयंसेवकों द्वारा महर्षि वाल्मीकि की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गई। तत्पश्चात पूरे विधि विधान से आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।



इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता ने बताया कि महर्षि वाल्मिकी विश्व के आदि कवि हैं, जिनके द्वारा रचित रामायण विश्व के आदि ग्रन्थ के रूप में आज भी पूजनीय है। जो व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्रीय मूल्यों के निर्माण में वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शन का आधार है।



इस दौरान मुख्य रूप से शीतल कुमार मिश्रा, रामचंद्र मौर्य, नीतीश, विशाल गुप्ता, उमेश, सोनू , अमित सहित अनेक लोग की सहभागिता रही।


Comments