गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के निर्विरोध नवनिर्वाचित सभापति संतराज यादव ने कहा कि विगत 24 वर्षों से सभापति पद पर सिर्फ एक ही परिवार का कब्जा था, जिन्होंने न तो कभी बैंक के उत्थान के विषय में सोचा और ना ही किसानों के विकास के बारे में सोचा। बैंक विगत कई वर्षों से वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है तथा ऋण वितरण भी लगभग ठप पड़ा हुआ है । यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। बैंक द्वारा ऋण वितरण न कर पाने से एक ओर जहां प्रदेश का किसान वित्तीय सहायता से वंचित है वहीं बैंक व्यवसाय में कमी आने का प्रभाव बैंक कर्मचारियों व बैंक की वित्तीय स्थिति पर भी पड़ रहा है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे बताया कि यह प्रदेश स्तर की शीर्ष सहकारी समिति है जो कि प्रदेश के किसानों को कृषि व अकृषि क्षेत्र में दीर्घकालीन निवेश करने हेतु दीर्घावधि ऋण प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बैंक की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का सभापति होने के नाते यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी ही नहीं बनती है बल्कि यह हमारी प्राथमिकता होगी कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार की नीतियों व दिशा निर्देशों के अनुसार बैंक के व्यवसायिक क्रियाकलापों को गति प्रदान करेंगे बल्कि बैंक की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति द्वारा बैंक की व्यवसायिक प्रगति हेतु आगामी वर्षों के लिए ऐसी नीतियां योजनाएं बनाई जाएंगी जो ना केवल किसानों को पुनः बैंक से सीधे जु
जोड़ेंगे अपितु बैंक को किसानों के द्वार तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के किसानों को साढे 13% , पिछड़े वर्ग के किसानों को चार से 6% एवं अनुसूचित जाति के किसानों को 2% पर बैंक द्वारा ऋण दिया जाता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर किसानों से संपर्क और संवाद किया जाएगा । न्याय पंचायत स्तर पर किसान क्लब का गठन किया जाएगा। गांव में चौपाल लगाए जाएंगे और लोगों को बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। आगामी 14 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। जिसमें वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे बैंक को उबारने एवं किसानों नतक किस तरह पहुंचकर हम उनकी मदद करें इस पर कार्य योजना बनाई जाएगी। बैंक के व्यवसाय को बढ़ाने में राज्य सरकार की मदद से नई नई योजनाएं लागू कर बैंक को नई दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
Comments