विधायक विपिन सिंह ने सीएम योगी द्वारा नौसड़ से पैडलेगंज तक सिक्स लेन निर्माण के लिए 89 करोड़ की स्वीकृत करने पर जताया आभार
गोरखपुर। विधायक विपिन सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग -28 पर नौसढ़ से पैडलेगंज तक सिक्स लेन सड़क निर्माण एवं प्रमुख चौराहों के सुन्दरीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 89 करोड़ रुपये स्वीकृत करने व धन अवमुक्त करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 पर नौसढ़ से पैडलेगंज के मध्य भारी आवागमन के कारण आम नागरिकों को अत्याधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। नौसढ़ से पैडलेगंज के मध्य नौसढ़ चौराहा, हार्बट बांध तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, सब्जी मंडी, रुस्तमपुर ढाला, नहर रोड चौराहा, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चौराहा, आदि प्रमुख चौराहे हैं। जिस पर वाहन एवं आम जनता के आने जाने का अत्यधिक दबाव बना रहता है। जाम की स्थिति में आम लोग अपना दैनिक एवं सरकारी काम समय से नहीं कर पाते हैं। उक्त मार्ग पर लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या आदि प्रमुख शहरों एवं धार्मिक स्थलों से भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है, उक्त मार्ग एवं चौराहों से गुजरने वाले सरकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों को अपने दफ्तर एवं विद्यालय पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गोरखपुर महानगर पूर्वांचल का एक व्यवसायिक केंद्र है यहां पर पूर्वांचल के अलावा बिहार और नेपाल के व्यापारी व्यवसायी गतिविधियों हेतु आते जाते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोच के अनुरूप गोरखपुर महानगर पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी विकसित हो रहा है नौसढ़ से पैडलेगंज तक चौराहों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। काफी लम्बे समय से नौसढ़ से पैडलेगंज तक चौराहों के चौडीकरण एवं सुन्दरीकरण की मांग जनता द्वारा की जा रही थी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझसे भी क्षेत्रीय नागरिक भी इस समस्या के समाधान के लिए कहते रहते थे। उक्त समस्या के समाधन के क्रम में मैनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समस्या से अवगत कराया था जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नौसढ़ से पैडलेगंज मार्ग को सिक्स लेन एवं प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण के लिए 89 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर धन अवमुक्त किया गया है, जिसके लिए गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की समस्त सम्मानित जनता की तरफ से मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Comments