शासन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा अभूतपूर्व पहल करते हुए शहर के प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है।आप सभी इस महामारी से बचने हेतु प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जगाए जा रहे शिविरों में कोरोना के मुफ्त जांच का लाभ उठाएं।हमारे द्वारा प्रत्येक दिन इन शिविरों की सूची आप लोगों से साझा की जा रही है। 30 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगने वाले कोरोना जांच शिविरों की सूची हमारे द्वारा साझा की जा रही है।सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपनी और अपने परिवार की जांच कराएं।आइए हम अपने प्रयासों द्वारा मिलकर कोरोना को मात दें।
तहसील सदर आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
किसी अतिरिक्त जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
1)9454416235
2)7905313675
3)8182835291
4)8303111088
गौरव सिंह सोगरवाल
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
सदर
Comments