- कोरोना जाँच केंद्र के साथ-साथ मोबाइल टीम कर रहीं जागरूक
देवरिया, 28 सितम्बर 2020। इस वक्त जहाँ एक तरफ कोरोना उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होकर घर पहुँचने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जनपद में तेजी से लोग कोरोना को हरा कर घर पंहुच रहे है। कोरोना से ठीक हुए यह कोरोना चैंपियन सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सराहना कर रहे हैं।
शहर के रामगुलाम टोला के रहने वाले अभिषेक शाही को घर पर ही बुखार आया था। टेस्ट कराने के बाद वह पॉजिटिव निकला उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चला। उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में समय पर खाना साफ-सफाई, डॉक्टर द्वारा नियमित चेकअप आदि की व्यवस्था अच्छी थी।
डीपीआरओ कार्यालय में बतौर बाबू कार्यरत कोरोना चैंपियन सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि कई स्टाफ को कोरोना हुआ जिसमें वह भी थे। वह बताते हैं कि जिला अस्पताल के मैटरनल चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) विंग के एल-1 में उन्हें बेहतर सुविधा मिली और वह स्वस्थ होकर घर वापस आ गया। उन्होंने लोगों से अपील की वह इस बीमारी से डरें नहीं एहतियात बरतें। मॉस्क जरूर लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी पूरी तरह से पालन करें।
27 वर्षीय युवक अभय ने कैंसर के साथ कोरोना को मात दिया है, हालांकि उन्हें इस बात का मलाल जरूर है कि समाज का नजरिया उनके और उनके परिवार के प्रति इस दौरान भेदभावपूर्ण रहा। उनका कहना है कि कोरोना उपचाराधीन और उसके परिवार के प्रति समाज को नजरिया बदलना होगा। उन्होंने जिला अस्पताल के मैटरनल चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) विंग के एल-2 में तैनात चिकित्सकों और स्टॉफ के व्यवहार की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क, हाथो की सफाई और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
तेजी से ठीक हो रहे कोरोना उपचाराधीन
सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय का कहना है कि लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं। जिले में जिला अस्पताल, सीतापुर अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी सहित 34 कोरोना जांच केंद्र बनाये गए हैं, जहां खांसी, सर्दी या कोई व्यक्ति किसी कारण से अपनी कोरोना जांच करवाना चाहता है, तो उसकी जांच की जा रही है। साथ ही चार मोबाइल टीम भी बनाई गई हैं, जो संक्रमण के ज्यादा खतरे वाले इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक व जाँच कर रहीं है।
Comments