सही सूचना देने वाले को मिलेगा 25 हजार का इनाम

अति आवश्यक सूचना:


सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को ₹ 25 हजार से पुरकृत करेंगे एसएसपी



गोरखपुर। दिनांक 20.9.2020 को थाना क्षेत्र शाहपुर जनपद गोरखपुर के सुरिया कुआं पानी टंकी के पास बसारतपुर में घटित घटना जिसमें स्कूटी सवार महिला को गोली मारी गई थी जिसके फलस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई थी उक्त घटना के क्रम में भिन्न-भिन्न स्थानों से भिन्न-भिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज संकलित की गई जिसमें हत्यारों का स्पष्ट फोटोग्राफ्स घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटरसाइकिल के साथ पाई गई है।



उक्त फुटेज को पहचानने वाले व्यक्ति को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर महोदय द्वारा घोषित ₹25000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी एवं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता अति गोपनीय रखा जाएगा उक्त घटना से संबंधित कोई भी सूचना निम्नलिखित नंबरों पर देने का कष्ट करें।



1.क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/ क्राइम


9454401413


2. प्रभारी निरीक्षक शाहपुर


9454403523


3. एसओजी प्रभारी गोरखपुर


9454333002


4. थानाध्यक्ष तिवारीपुर


9454403525


Comments