रवि किशन ने एमएलसी देवेन्द्र सिंह और विधायक शीतल पांडेय का कुशल क्षेम जानने पहुंचे राजधानी


गोरखपुर, 29 सितम्बर। सांसद रवि किशन ने लखनऊ में एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह और विधायक शीतल पांडे से मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना।


बीजेपी विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। लखनऊ से गोरखपुर जाने के दौरान देवेंद्र सिंह को वाहन ने टक्‍कर मार दी थी। जिसके बाद केजीएमयू में एडमिट कराया गया था।


सांसद से उनसे मुलाकात कर उनका हाल जाना।देवेन्‍द्र सिंह ने सांसद को बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है। वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।



सहजनवा विधायक शीतल पांडेय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ आईसोलेशन में है।पॉजिटिव रिपोर्ट आए चौदह दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है।गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उनसे मुलाकात कर उनका हाल जाना।शीतल पांडे ने सांसद को बताया कि उनके स्वास्थ्य में पहले से बहुत सुधार है।वो अब पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं।


Comments