गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में हुए मारपीट और फायरिंग के मामले में शामिल वांछित अभियुक्त विनय कुमार सिंह को पुलिस ने महादेव झारखंडी के पास से गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि विनय की गाड़ी मोहद्दीपुर गोलीकांड में शामिल रही है श्री शुक्ला ने बताया कि 21 सितंबर को मोहद्दीपुर के बिशनपुरा रोड व आरकेबीके मारुति शोरूम के पास बदमाशों द्वारा सड़क पर सरेआम फायरिंग करते हुए दहशत फैलाया गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया इस संबंध में कैंट थाना पर दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगी थी आज सुबह 8:00 बजे देवरिया रोड पर महादेव झारखंडी गेट के सामने रोड के किनारे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। श्री शुक्ला ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी के ऊपर 25 -25 हजार का एसएसपी में इनाम भी घोषित किया है इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है जल्दी दोनों आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि शहर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है इनके खिलाफ गैंगस्टर रासुका की कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दिया है।
Comments