लगातार हो रही है धन हानि तो करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, दूर हो जाएगी आपकी परेशानी


कई बार ग्रहों के अशुभ फल देने के कारण लगातार धन हानि होती रहती है। ऐसे में व्यक्ति को कुछ भी समझ नहीं आता। कर्ज लगातार बढ़ता जाता है और धन की आवक भी बंद होती नजर आती है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताएं गए है जिनको करने से लगातार हो रही धन हानि से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते है पांच ऐसे ही उपाय-


पहला उपाय


रोज गणेशजी की पूजा करते समय दूर्वा जरूर चढ़ाएं। साथ ही, श्री गणेशाय नमः का जप कम से कम 108 बार करें। इस उपाय से हानि रूकती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है।


दूसरा उपाय


रात को सोते समय सर के पास एक लोटे में दूध भरकर रखें। सुबह ये दूध बबूल की जड़ में चढ़ा दें। इससे बुरी नज़र की वजह से हो रही धन हानि रूकती है, धन लाभ होता हैं।


तीसरा उपाय


गुरुवार को शिवलिंग पर हल्दी की गांठ चढ़ाएं। इस उपाय से भाग्य की बाधाएं दूर होती है और धन लाभ होता है।


चौथा उपाय


शुक्रवार को महालक्ष्मी की पूजा करें और उनकी फोटो या मूर्ति के सामने बैठकर ऊं श्रीं नमः मंत्र का जप 108 बार करें। इस उपाय से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पैसों की तंगी दूर होती है।


पांचवा उपाय


सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और इस उपाय से कुंडली के दोष दूर होंगे और धन की हानि रूकती है।


 


Comments