गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के देखरेख में शहर क्षेत्र के 22 विभिन्न स्थानों पर कोरोना जांच कैंप लगाकर कैंप में आए हुए मोहल्ले वासियों का कोरोना जाच करा कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयासरत है जिससे गोरखपुर वासी कोरोनावायरस से मुक्त हो सकें जिसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर तहसील सभागार में कानूनगो लेखपाल व अमीन के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना जांच कराने आने वाले मोहल्ले वासियों को जांच करने के बाद उनके अगल-बगल के रहने वाले व्यक्तियों का भी कोरोना जांच किया जाए जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाया जा सके बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार न्यायीक सुनीता गुप्ता व लेखपाल कानूनगो अमीन मौजूद रहे।
Comments