गैंगेस्टर एक्ट का अपराधी गणेश गौड़ का मकान व जमीन तिवारीपुर पुलिस व प्रशासन ने किया जब्त


  • गोरखपुर में अपराधियों के प्रापर्टी की ज़ब्तीकरण शुरू

  • जिले में पहली बार किसी अपराधी का घर पुलिस ने किया जब्त

  • गैंगेस्टर एक्ट का अपराधी गणेश गौड़ का मकान व जमीन तिवारीपुर पुलिस व प्रशासन ने किया जब्त


 



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तब से लेकर अब तक लगातार अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के अंदर पहली बार किसी अपराधी का पुलिस के द्वारा घर जब्ती की कार्यवाही किया गया है। आपको बता दें कि शातिर अपराधी गणेश गौड़ जिसके ऊपर लूट हत्या जैसे तमाम संगीन अपराध अलग-अलग थानों में और अलग-अलग जनपद में दर्ज है तिवारीपुर पुलिस के द्वारा आज शातिर अपराधी गणेश गौड़ का मकान जब्त किया गया। आपको बता दें कि गणेश गौड़ माधोपुर थाना तिवारीपुर का रहने वाला इसके ऊपर बड़हलगंज में 22 लाख रुपए की लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं गणेश गौड़ ने अवैध रूप से अर्जित धन से अपने मकान को निर्मित करवाया था तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आज माधोपुर मोहल्ले में पहले ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करवाई गई लोगो को ये संदेश दिया गया कि अब अपराधियों की खैर नही है मुनादी के बाद पुलिस के द्वारा गणेश गौंड के मकान को 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त कर लिया गया। मौके पर तहसीलदार सदर डॉ संजीव कुमार दीक्षित, कानूनगो प्रदुमन सिंह, लेखपाल रामकुमार गुप्ता लेखपाल राजीव बघेल, अमीन विंध्याचंरण पण्डेय साथ मे सूरजकुण्ड चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Comments