गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर आधारशिला संस्था द्वारा संचालित फिटनेस एवं योगा शिविर के संचालक अनिता शुक्ला, कु. प्रिया त्रिपाठी, कु. वैष्णवी सहित कुछ बच्चियों को सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक एवं संस्थाध्यक्ष डॉ. रुप कुमार बनर्जी ने करैटे ग्लब्स और टी-शर्ट आदि प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ रुप कुमार ने कहा कि बेटी देश की अनमोल रत्न हैं। बच्चियों को पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है साथ ही वर्तमान समय में आत्मरक्षा के गुर भी सिखने की आवश्यकता है।
आधारशिला परिवार इस दिशा में भी कार्य कर रही यह हर्ष का विषय है।
इस दौरान संयुक्त सचिव श्री मती संगीता राय सहित विजय कुमार, रेवती रमण तिवारी, राकेश कुमार, सुनील, सत्येंद्र, वैष्णवी, राजकुमार, विरेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।
Comments