अब जेब्रा लाइन क्रास करने वालों की जेब होगी ढीली, बिना मास्क और हेलमेट पर चालान

ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की खैर नहीं,


कंट्रोल रूम से जेब्रा व लेफ्ट रुट को अवरुद्ध करने वाले वाहन, बिना हेलमेट व मास्क न लगाने वाले चालकों का किया जा रहा चालान



गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देश पर गोरखपुर ट्रैफिक व्यवस्था को हाईटेक बनाया गया है जो कंट्रोल रूम से ही जेब्रा लाइन व बाये रूट को अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों का किया जा रहा चालान। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हाईटेक तरीके से कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस सिग्नल में लगे शहर के नौ चौराहों में काली मंदिर, गणेश चौराहा, कचहरी चौराहा, बेतियाहाता, नौसढ, ट्रांसपोर्ट, रुस्तमपुर, पैडलेगंज व मोहद्दीपुर को कैमरों से सुसज्जित कर दिया गया है। ऐसे वाहन चालकों को कंट्रोल रूम से ट्रेस किया जा रहा है। जो जेब्रा लाइन व बाये तरफ के रास्ते को अवरुद्ध कर खड़े हैं, उनका चलान कन्ट्रोल रूम से कर उनके घर पर चालान भेज दिया जा रहा है। इस कार्रवाई का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। अब वाहन चालक यातायात जवान की गैर मौजूदगी में भी सिग्नल के नियम तोड़ने से डरने लगे हैं।



यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों में सिग्नल लगाए गए हैं। कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए सिग्नल तोड़कर रफूचक्कर हो जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पिछले दिनों अभियान भी चलाया गया था। इसके बाद भी सिग्नल तोड़ने के मामलों में कमी नहीं आई, तब एसपी आशतोष शुक्ला ने सिग्नल तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए हाईटेक तरीका अपनाने के निर्देश दिए। सीओ ट्रैफिक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए सभी चौक में लगे कैमरे से सिग्नल तोड़ने वालों के वाहन का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। इसके बाद नंबर के आधार पर नाम व पता लेकर उनके घर पर ही चालान की कापी भेजी जा रही है।तामिल करने में आ रही परेशानी नाम व पता जानने के बाद संबंधित के पते पर चालान भेजा जा रहा है। किसी खास क्षेत्र में एक नाम के कई लोग होने के कारण पता खोजने में कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके चलते कई बार चालान नहीं पहुंच पाता। सीसी कैमरे की मदद से बिना हेलमेट, सिग्नल तोड़ने, मोबाईल से बात करने समेत अन्य ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में चालान काटने कर कापी धर भेजा जा रहा है।


कैमरे से मिली काफी मदद


सीओ ट्रैफिक ने बताया कि सिग्नल तोड़ने वालों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कैमरे के सहारे वाहन नंबर ट्रेस कर ऐसे वाहन चालाकों के घर चालान भेजकर जुर्माना वसूल रहे हैं। सीओ ट्रैफिक कंट्रोल रूम से ही निगरानी कर वाहन चालकों को बार-बार जेब्रा लाइन व बाये रूट को अवरुद्ध न करने की हिदायत देते हुये जागरूक कर रहे व कोरोना काल में मास्क लगाकर चलने के लिए कर रहे प्रेरित।


Comments