सुरक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभा रही बन्धन प्रोटेक्शन

 



गोरखपुर। इंटेलिजेंस सर्विस की दूसरी वर्षगांठ दाउदपुर स्थित कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया।


डायरेक्टर प्रवीण दीक्षित, दुर्गेश त्रिपाठी व विजय खेमका द्वारा पूजा पाठ किया गया और केक काटा कर एक दूसरे का मुह मीठा कराया गया।


इस दौरान दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा वर्ष 2018 से ही गोरखपुर, लखनऊ समेत कई जिलों मे कम्पनी ने अपना एक स्थान बनाया है। जहाँ गुणवत्ता से कोई समझौता नही होता सुरक्षा ही महत्वपूर्ण उद्देश्य रहता है, कोरोना महामारी के दौरान भी जब पूरा देश लाकडाउन मे था। तब कम्पनी सुरक्षा के माध्यम से सेवा कर रही थी, सभी स्टाफ जान जोखिम मे डालकर सुरक्षा को सर्वोपरि मान अपनी सेवा दे रहे थे, आगे भी बन्धन प्रोटेक्शन इंटेलिजेंस सर्विस महानगर गोरखपुर मे अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सुरक्षा सेवा देती रहेगी।


कंपनी के 2 वर्ष पूरे होने पर शहर के गणमान्य व्यक्ति द्वारा कंपनी के उज्जवल भविष्य एवं आगे बढ़ने की मंगल कामना की गई।


इस दौरान अम्बुज मनदीप एरिया अाफिसर गौरव राय, धीरज, राजेश गुप्ता, मनोज गौड़, मुकेश दुआ समेत कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।


Comments