सीएम योगी कल गोरखपुर आएंगे, गोरखनाथ मंदिर में शोभायात्रा में शामिल होंगे

 



गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखनाथ मंदिर में निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह शोभायात्रा मंदिर में रविवार से शुरू हो रहे श्रीरामकथा ज्ञानयज्ञ के लिए निकलेगी। 


युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 51वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 6वीं पुण्यतिथि पर सात दिवसीय समारोह के अंतर्गत रविवार को गोरखनाथ मंदिर में श्रीरामकथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा। मंदिर के दिग्विजयनाथ सभागार में स्थापित व्यासपीठ पर कथावाचक के रूप में अयोध्या के स्वामी श्रीराघवाचार्य विराजमान होंगे। ज्ञानयज्ञ की शुरुआत 30 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे शोभायात्रा के साथ होगी। 


शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, स्वामी श्री राघवाचार्य शामिल होंगे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शोभायात्रा गुरु श्रीनाथ जी के मंदिर से निकल कर कथा स्थल तक पहुंचकर पूरी होगी। जहां अखंड ज्योति की स्थापना के बाद कथाव्यास व्यासपीठ पर प्रतिष्ठित होंगे। शोभायात्रा में यजमान और मंदिर के योगी और पुजारी भी शामिल होंगे। कथा की अमृतवर्षा शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगी। 5 सितंबर को हवन व भंडारे का आयोजन होगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत होने वाली कथा का मंदिर के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण होगा। 


Comments