- जुलाई में कोरोना से 46.8 प्रतिशत लोग ठीक हुए, रोजाना 56 लोग हुए संक्रमित और 38 ने जान गवाई
- यहां जुलाई में पीक पर रहा कोरोना का असर, विभाग ने पहले ही कर दिया था आगाह
- 1780 संक्रमित और 38 की मौत जुलाई माह में, अगस्त माह में अधिक मरीज मिलने की संभावना
- विभाग ने पहले ही जुलाई और अगस्त माह में किया था लोगों को आगाह
गोरखपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने विभाग की मुसीबतें बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई माह में जो आकलन किया था, अब तक वह पूरी तरह से सही साबित हुए हैं।
विभाग का मानना था कि जुलाई माह में संक्रमण के मामले पीक पर रहेंगे। एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच 1780 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 90 प्रतिशत मरीज शहर के शामिल हैं।
लॉकडाउन के बाद 26 अप्रैल को पहला मरीज जिले में मिला था। इसके बाद मई माह में केवल 78 संक्रमित मिले थे जबकि 6 व्यक्तियों की मौत हुई थी। जून माह की बात करें तो 265 केस मिले थे और 7 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या के साथ मरने वालों की भी संख्या बढ़ गई।
अगस्त में हालत और भी होगा खराब
जुलाई माह की पहली तारीख को 18 केस मिले। दो जुलाई को यह संख्या 15 पर आकर पहुंच गई। इसके बाद आकड़ा बढ़ा तो 11 जुलाई को 87, 12 जुलाई को 59, 13 जुलाई को 63, 15 जुलाई को 48, 16 को 69, 17 को 50 केस मिले।
इस बीच 19 जुलाई को पहली बार 100 का आकड़ा पार हुआ, मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई। यह मामला यहीं नहीं रूका 25 जुलाई को 109, 28 को 128 और 31 को 117 इसके अलावा 29 को सबसे अधिक 133 मरीज मिले जो कि पूरे सीज़न का सबसे ज्यादा मरीज़ मिलने वालों का अंक रहा। इनमें सबसे अधिक मरीज शहर के शामिल हैं।
विभाग का मानना है कि यह आकड़ा अभी और भी बढ़ेगा क्योंकि शहरवासी लगातार लापरवाही कर रहे हैं। यही कारण है कि जुलाई माह में आकड़ा 1780 पहुंच गया। विभाग का यह भी मानना है कि अगस्त माह में भी पीक पर कोरोना के मामले रहेंगे।
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह चिंता की बात है। इसके पीछे की वजह है कि लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह हैं। अगर लोग कम निकलें और अगर निकलते हैं, तो मास्क जरूर लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें तो काफी हद तक इस संक्रमण को रोका जा सकता है।
माह केस संक्रमित मौत ठीक भर्ती
अप्रैल- 02 02 0 0 02
मई- 78 80 06 24 50
जून- 265 345 07 44 186
जुलाई- 1780 2125 38 833 911
Comments