गोरखपुर में मिले अब तक के सबसे अधिक शहरी क्षेत्र से 232 समेत 395 पॉजिटिव, दो मरीजों की मौत


गोरखपुर। जिले में शनिवार को शहरी क्षेत्र के 232 पॉजिटिव समेत कोरोना के 395 मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा शाहपुर से 58, कैंट से 54 और कोतवाली थाना क्षेत्र से 46 संक्रमित पाए गए हैं। जो अब तक मिले मरीज में सबसे अधिक है। इसके साथ ही दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें उमेश निगम 50 वर्ष और श्रीराम प्रताप 61 वर्ष की आज मौत हो गई है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8829 हो गई है। 130 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों और होम आइसोलेशन से 5980 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 2849 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।


 


शहरी क्षेत्र से 232 मरीजों में


शाहपुर थाना क्षेत्र से 58


तिवारीपुर से 12


रामगड़ताल से 06


गोरखनाथ से 08


कैंट से 54


गुलरिया से 18


कोतवाली क्षेत्र से 46


चिलुआताल से 15


राजघाट क्षेत्र से 15


 


वहीं ग्रामीण क्षेत्र से जो 125 संक्रमित पाए गए हैं।


इनमें बासगांव थाना क्षेत्र से 07


कैमपियर गंज से 07


गोला से 02


खजनी से 06


पिपरौली से 04


गगहा से 06


बढ़हलगंज से 01


चार गंवा से 34


उरुवा से 03


खोराबार से 20


सहजनवा से 08


पिपराइच से 10


बेलघाट से 02


भटहट से 03


कौड़ीराम से 01


पाली से 02


सरदार नगर से 09


अन्य 38 संक्रमित पाए गए हैं।


Comments