गोरखनाथ मंदिर में दिव्य अखंड ज्योति और रामायण पाठ के साथ निकली शोभयात्रा



  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में हुए शामिल

  • योगी ने निभाई पीठ की परम्परा, अखंड ज्योति की पूजा अर्चना के बाद किया रवाना

  • मुख्य पुजारी योगी कमल नाथ अखंड ज्योति तो व्यासपीठ को यजमान जवाहर कसौधन सिर पर लिए चल रहे थे

  • शंखनाद से गूंज उठा मंदिर परिसर 

  • ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि पर श्रीराम कथा ज्ञान-यज्ञ का शुभारंभ



गोरखनाथ मंदिर में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में दिखे। योगी ने मंदिर की परम्परा को निर्वहन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर पहुंच कर सबसे पहले महागुरु गोरक्षनाथ की और फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को नमन किया। इसके बाद अखंड ज्योति की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में शामिल हुए। सीएम योगी ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज के 51वीं एवं राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान-यज्ञ प्रथम दिवस को मुख्य मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमल नाथ अखंड ज्योति और रामायण पाठ को यजमान जवाहर लाल कसौधन लिए चल रहे थे। 



गोरखपुर। युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज के 51वीं एवं राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर गोरक्षपीठ द्वारा श्री गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में साप्ताहिक राम कथा यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। कथा का लाइव टेलीकास्ट गोरखनाथ मन्दिर के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभागार में मात्र 80 लोागों के बैठने की व्यवस्था थी। सभी लोग मास्क पहनकर कथा का श्रवण कर रहे थें। भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी की पूजा  एवं आचार्यद्वय के समाधि स्थलों की पूजा के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अखण्ड ज्योति एवं श्री वाल्मिकी रामायण की पुस्तक के साथ शोभा यात्रा जिसमें गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, कथावाचक अनन्त श्रीविभूषित जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, महन्त सुरेशदास जी, प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, मठ पुरोहित पं. रामानुज त्रिपाठी एवं संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगणों के साथ शोभा यात्रा स्मृति भवन में पहुंची। जहां पर व्यासपीठ का पूजन यजमानगण द्वारा वैदिक मंत्रों से सम्पन्न हुआ।



इस दौरान यात्रा में यजमान महन्त रविन्द्र दास, जवाहर प्रसाद कसौधन, ईश्वर मिश्रा, सीताराम जायसवाल, जितेन्द्र बहादुर चन्द, पुष्पदन्त जैन, महेन्द्र पाल सिंह, अवधेश सिंह, अजय सिंह, विकास जालान, संतोष कुमार अग्रवाल, महेश पोद्दार, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, ओम जालान, अरूण कुमार अग्रवाल (लाला बाबू) आदि लोग शामिल हुए।


Comments