एल-2 अस्पताल के हर बेड पर मिलेगा ऑक्सीजन

 



  • अस्पताल में पाइप लाइन फिटिंग का काम शुरू  

  • एमसीएच विंग में तैयार हो रहा है 100 बेड का कोविड अस्पताल 

  • अब तक दस वेंटीलेटर का हो चुका है इंतजाम



देवरिया, 29 अगस्त 2020। जिला अस्पताल के मातृ-शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग में बने 100 बेड के एल- 2 अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लगने का काम शुरू हो गया है। कोरोना के मरीजों को उपचार के दौरान ऑक्सीजन की विशेष आवश्यकता होती है। अस्पताल में आईसीयू सहित सभी वार्डों पर ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन फिटिंग करने का कार्य शुरू हो गया है। 


सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पांडेय ने बताया जिले में कोरोना उपचाराधीनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए करीब 10 दिन पूर्व एमसीएच विंग में गंभीर मरीजों के लिए 100 बेड का एल-2 अस्पताल बनाया गया। इससे जिले के गंभीर कोरोना रोगियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। मसलन अब जिले में ही गंभीर मरीजों का सरकारी व्यवस्था के तहत से इलाज हो सकेगा। 100 बेड वाले कोविड एल-2 हास्पिटल के 90 बेड पर आक्सीजन की सप्लाई है और 10 बेड आईसीयू जिसमे वेंटिलेटर लगा है। सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा मिले इसके लिए आक्सीजन पाइप लाइन फिटिंग की जा रही है, ताकि गंभीर मरीजों को यहीं बेहतर इलाज मिले। उन्होंने बताया कोरोना के शुरुआती दौर में जिले के मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा जा रहा था। बाद में हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सेन्ट्रल एकेडमी को 130 बेड का कोविड केयर हास्पिटल बनाया गया,लेकिन गंभीर मरीजों को लेकर जिले में समस्या बनी रही। बाद में शासन से चिह्नित होने के बाद एमसीएच बिंग को एल-2 हास्पिटल बनाया गया। हास्पिटल के दस बेड पर वेंटीलेटर की व्यवस्था कर मरीज भी भर्ती किए जाने लगे। एल 2 अस्पताल के इंचार्ज डॉ इनायत हसन ने बताया अभी सिलेंडर के माध्यम से आक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही आक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइप लाइन फिटिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा बिपाप मशीन की व्यवस्था की गई है। अन्य आवश्यक सामानों व उपकरणों की व्यवस्था स्थानीय तथा शासन स्तर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर रख कर पाइपलाइन के जरिये बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति की योजना है।


 


दस मरीजों का चल रहा इलाज  


एल-2 अस्पताल के इंचार्ज ने बताया 28 अगस्त तक 100 बेड वाले कोविड अस्पताल में दस मरीज भर्ती हैं। इसके पूर्व 18 अगस्त से यहीं पर भर्ती कैंसर पीड़ित कोरोना उपचाराधीन मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुका है।


Comments