अगर आजकल आप बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं, चाहे वो ऑफिस की वजह से है या फिर घर की वजह से तो परेशान मत होईये, क्योंकि अब हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने स्ट्रेस को दूर भगा सकते हैं और अपना जीवन खुशहाल कर सकते हैं। तो तनाव को दूर करने के लिए निम्नलिखित उपाय कीजिये..
- अपने घर के मुख्यद्वार पर कोई पवित्र चिह्न जैसे स्वास्तिक, ऊं, तोलन, गणेश-लक्ष्मी, हनुमान जी की मूर्ति टांगे।
- घर के मुख्यद्वार पर, ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जो आपके शरीर को टच करती हो।
- हो सके तो घर के मुख्य द्वार पर नीबू-मिर्च बांध दे।
- घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में उत्तर दिशा में या पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए।
- भूलकर भी घर का मेन डोर साउथ यानी दक्षिण दिशा की ओर ना रखें।
- घर के मेन डोर पर सोमवार को रूद्दाक्ष की माला टांग दे।
- हमेशा अपने पलंग के सिरहाने लाल रंग का वस्त्र रखें।
- कभी भी घर में पूरा अंधेरा ना रखें।
- शाम के वक्त कभी भी घर में झाडू ना लगायें और अगर लगायें तो कूड़ा घर के बाहर ना फेंके।
Comments