सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में शेरनी दस्ता को झंडी दिखा कर किया रवाना


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के "शेरनी दस्ता" को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने होंडा की 100 स्कूटी पुलिस विभाग को जनता सेवा के लिए समर्पित किया। इससे गोरखपुर की महिला पुलिस "शेरनी दस्ता" 1090 और 112 नंबर के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग साबित होगा।



बता दें कि एसएसपी की पहल पर हीरो मोटो कार्प ने गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर दिए हैं। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। संसाधन न होने से महिला पुलिसकर्मियों की गश्त कम ही हो पाती है।



बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को ज्यादातर किसी प्वाइंट पर तैनात किया जाता है या थाने के वाहनों पर ही उनकी निर्भरता दिखती थी। महिला अपराध की तमाम वारदात के बाद यह महसूस किया जा रहा था कि गश्त जरूरी है। हीरो मोटो कार्प ने महिला पुलिसकर्मियों की दिक्कत को समझा और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर देने का फैसला किया।



इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Comments