साहबगंज किराना मंडी समिति ने बंदी को लिया वापस, खुलेंगे बाजार


  • कोरोना चेन को तोड़ने के लिए साहबगंज मंडी को बंद करने का लिया फैसला लिया गया था

  • गोरखपुर किराना कमेटी ने साहबगंज का निर्णय बदल गया, बंदी को किया स्थगित

  • संक्रमितों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए साहबगंज को 9 जुलाई से 14 जुलाई तक बंद रखने का फैसला हुआ था 



गोरखपुर। किराना कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को किराना कमेटी के संरक्षक व महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक आपात बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए किराना मंडी साहबगंज को 9 जुलाई से 14 जुलाई तक बंद रखेंगे। लेकिन देर रात जिला प्रशासन के साथ महापौर की हुई वार्ता के बाद किराना कमेटी ने 14 जुलाई तक होने वाली बंदी के निर्णय को वापस कर लिया गया है।


महापौर सीताराम जायसवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस प्रतिदिन अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है। किराना मंडी में पूर्वांचल के व्यापारी आते हैं, आज मंडी का अधिकांश हिस्सा कोरोना के चपेट में आ गया है। इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे प्रभावकारी उपाय है।


ऐसे में कोरोना के बढ़ते श्रृंखला को तोड़ने के लिए किराना मंडी एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन देर हुई उच्चधिकारियों से वार्ता के बाद अध्यक्ष उमेश चंद्र मद्धेशिया ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें 9 जुलाई से 14 जुलाई तक बंदी को वापस लिया गया है। अब पहले की भांति ही दुकानें खोली जाएगी। इसके बावजूद हम सब कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग करें और सेनेटराइज का विशेष प्रयोग करते रहें।


किराना कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल व महामंत्री गोपाल जायसवाल ने किराना व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा गोरखपुर किराना कमेटी का आग्रह है कि महामारी को समाप्त करने में सहयोग करें।


Comments