नौ दिन बाद खुला बाज़ार तो जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


गोरखपुर। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से कोतवाली, तिवारीपुर और राजघाट थाना क्षेत्रों में 11 जुलाई से लगा लॉकडाउन सोमवार की सुबह पांच बजे खत्म हो गया। इसी के साथ जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया इन इलाको के बाजारों में भीड़ भी बढ़ने लगी। साहबगंज, खूनीपुर, रेती, घंटाघर, माया बाजार, अलीनगर और बक्शीपुर की तमाम दुकानों पर एक के ऊपर एक खड़े लोगों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि किसी में संक्रमण का रत्तीभर भी कोई भय है।



सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग मॉस्क तक लगाना जरूरी नहीं समझ रहे। ग्राहक के साथ ही दुकानदार भी अपनी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना जरूरी नहीं समझ रहे जबकि साफ निर्देश है कि दुकानदार की जिम्मेदारी होगी कि उनके दुकानों पर पांच से अधिक लोग एक साथ न खड़े होने पाए। प्रशासन और पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे अभियान में रोजाना ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई भी की जा रही है। तमाम से जुर्माना वसूला जा चुका है तो कई दुकानों के सीलबंदी की भी कार्रवाई की गई है। बावजूद इसके लोगों पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। यही हालात रहे तो इन तीनों थाना क्षेत्रों में जल्द ही फिर से लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो जाएगी।



फिर दिखा सोमवारी जाम


करीब एक सप्ताह बाद सोमवार तीन थाना क्षेत्र से भी पाबंदी हटने की वजह से बाजारों की तुलना में शहर की सड़कों पर ज्यादा भीड़ दिखी। पैडलेगंज से लेकर छात्र संघ चौराहा, मोहद्दीपुर, कचहरी चौराहा, अंबेडकर चौक और असुरन समेत कई इलाकों में दोपहर में सोमवारी जाम सा नजारा फिर दिखा।


गोरखनाथ, शाहपुर थाना क्षेत्र में आज से लॉकडाउन


तीन थाना क्षेत्रों के बाद गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्र में भी हॉट स्पॉट बढ़ने पर जिला प्रशासन ने मंगलवार यानी 21 जुलाई की सुबह पांच बजे से लेकर 27 जुलाई की सुबह पांच बजे तक इन क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। इस दौरान इन दोनों थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी बैंक, शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। सरकारी कर्मचारी अपनी आईडी दिखाकर अपने दफ्तर आ-जा सकेंगे। इन क्षेत्रों में दूध और दवा की दुकानें छोड़ बाकी सभी तरह की दुकानें-प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। ठेलों से सब्जियां और फल, संबंधित मोहल्लों में भेजे जाएंगे। उधर लॉकडाउन शुरू होने के एक दिन पहले सोमवार को इन दोनों थाना क्षेत्रों के लिए जरूरी सामान खरीदने में जुटे रहे। इनकी वजह से भी सोमवार को शहर के कई इलाकों और बाजारों में भीड़ लगी रही।



विकास भवन, कमिश्नरी, दिवानी कचहरी खुली, तहसील बंद


कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से दो दिनों के लिए बंद किए गए विकास भवन, कमिश्नरी और दिवानी कचहरी पूरे चार दिन बाद सोमवार को खुले तो वहां भी चहल-पहल बढ़ गई। ये सभी कार्यालय गुरुवार और शुक्रवार तक के लिए बंद किए गए थे मगर इसी बीच शासन के निर्देशानुसार शनिवार और रविवार को लॉकडाउन हो गया। इसकी वजह से चार दिनों तक इन दफ्तरों में ताला लगा रहा। उधर एक बार फिर कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील सोमवार और मंगलवार के लिए बंद कर दिया। अब तहसील कार्यालय बुधवार को खुलेगा।


 


डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मॉस्क चेक करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। लगातार कार्रवाई की जा रही है। आमजन और दुकानदारों से अपील है कि वे रोस्टर के साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भीड़ न लगने पाए। जरा सी लापरवाही न केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार और समाज को भी मुश्किल में डाल सकती है। कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले वर्ना घर पर ही रहें।


Comments