हीरो मोटोकॉर्प ने पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों को 100 हीरो स्कूटर सौंपे
गोरखपुरl टू-व्हीहलर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इस प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, कंपनी ने गोरखपुर पुलिस विभाग की महिला पुलिस अधिकारियों को डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 समेत 100 हीरो स्कूटर्स दिये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेे गोरखनाथ मंदिर से 100 हीरो स्कूटरों की रैली को रवाना किया, जिसके अंतर्गत गोरखपुर की महिला पुलिस अधिकारियों को डेस्टिनी 125 और मेस्ट्रो एज 125 प्रस्तुत किया गया।
यह स्कूटर्स जीपीएस सिस्टम, सायरन, फ्लैश लाइट, पब्लिक अनाउंसमेन्ट (पीए) सिस्टम, पेपर स्प्रे और पुलिस की अन्य जरूरी एसेसरीज से लैस हैं। यह स्कूरटर्स विशेष ‘‘शेरनी दस्ता’’ दल की महिला पुलिस को अधिक प्रभावी ढंग से पेट्रोलिंग ड्यूटी करने में मदद करेंगे।पुलिस विभाग के साथ मिलकर हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोजेक्ट सखी नामक कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की पहल लॉन्च की है। इसका उद्देश्य है महिला पुलिस के स्वतंत्र परिवहन को बढ़ावा देने के लिये टू-व्हीसलर्स प्रदान कर उन्हें सशक्त करना। हीरो मोटोकॉर्प ने अब तक भारत के 11 राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के पुलिस विभागों के साथ मिलकर उन्हें 2900 से अधिक टू-व्हीयलर्स सौंपे हैं। यह राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा और मध्यप्रदेश। इसके अलावा अपनी सीएसआर पहल- प्रोजेक्ट सखी के अंतर्गत कई महिला पुलिस अधिकारियों का सशक्तिकरण किया है।
Comments