मृत्युंजय हॉस्पिटल को डीएम के. विजयेन्द्र पंडियान ने कराया सील

लॉक डाउन के दौरान निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण।



गोरखपुर। प्रदेश व्यापी 55 घंटे के लॉक डाउन को लेकर शहर का हाल जानने के लिए गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन अपने लाव लश्कर के साथ शहर ने भ्रमण सील रहते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने निकले थे।



जब डीएम का काफिला मोहद्दीपुर होते हुए कूड़ाघाट पहुंचा तो कूड़ाघाट चौराहे के पास स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर आवश्यकता से अधिक भीड़ लगने की वजह से जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल को तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील करते हुए कानूनी वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया श्री सोगरवाल ने तत्काल अस्पताल को सील कराते हुए अस्पताल के डॉक्टर को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।


Comments