मीडिया कर्मियों के साथ सही व्यवहार करे पुलिस प्रशासन : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश सरकार का मीडिया कर्मियों को लेकर बड़ा बयान



लखनऊ। पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों को परेशान व अभद्रता पूर्वक व्यवहार पर सीएम योगी सख्त। पुलिस प्रशासन इस रवैए पर मुख्यमंत्री योगी का सख्त आदेश जारी किया। सीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि पत्रकार पुलिस को बोल सकते हैं कि हम प्रेस से हैं। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सभी पत्रकारों का ख्याल रखे व शांतिपूर्वक उनके साथ व्यवहार करें।


उन्होंने कहा है कि मीडिया वाले भी अपनी जान जोखिम में डालकर सभी को ताजा न्यूज़ अपडेट करा रहे हैं। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों धन्यवाद देते हुए प्रदेश के सभी जिले के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया गया है कि पत्रकारों से गलत व्यवहार ना करें अगर पत्रकारों से गलत व्यवहार करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करेेगी।


Comments