किसी अपनों की जान बचाने का सरल माध्यम है रक्तदान : सुधा मोदी


  • रोटरी क्लब गोरखपुर युगल ने लगाया रक्तदान शिविर 

  • आईये करें रक्तदान-बचा ले किसी अपने की जान



गोरखपुर। रोटरी क्लब युगल द्वारा गुरुद्वारा जटाशंकर में सोमवार को रक्ततदान शिविर आयोजित किया गया। इस महादान की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जसपाल सिंह के द्वारा 73वे बार रक्तदान से हुआ।


रोटरी क्लब गोरखपुर युगल की अध्यक्ष रो सुधा मोदी ने बताया कि बहुत से लोगों की ये भ्रांति है कि रक्तदान से कमजोरी आ जाती है जबकि इससे जहॉं एक तरफ़ ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है वहीं खुद को भी बहुत सारी बीमारियों से बचाया जा सकता है 18 वर्ष और 50 किलो का व्यक्ति साल में तीन चार बार रक्तदान कर सकता है।


उन्होंने बताया कि रक्त किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है। रक्तदान ही रक्त की आवश्यकता की पूर्ति कर सकता है इसलिये रोटरी ने वैश्विक स्तर पर रक्तदान को प्राथमिकता दी है।


सचिव रो शालनी अनुराग ने गुरू गोरक्षनाथ चिकितसालय ब्लड बैंक और गुरुद्वारा समिति को विशेष कर सरदार जगनैन नीटू सदस्य पंजाबी एकेडमी उत्तर प्रदेश शासन को तथा समाजसेवी मोहित दूबे जी और उनकी टीम को धन्यवाद देते हूए रोटरी युगल की रक्तदान के प्रति प्रतिबद्धता को बताया उन्होंने सभी रक्तदानियो को नमन वन्दन किया।साथ ही रोटेरियन उपाध्यक्ष अनुराग ने वहॉं रोटरी के द्वारा मास्क भी बाँटे और वृक्ष बॉंट कर और वृक्षा रोपन कर मुहिम को अग्रसर किया !जय हिंद !!!!!!!


Comments