कानपुर में मुठभेड़ में गोरखपुर के दरोगा और महराजगंज के सिपाही को भी लगी गोली, हालत गंभीर

कानपुर में मुठभेड़ में गोरखपुर के दरोगा और महराजगंज के सिपाही को भी लगी गोली, हालत गंभीर



गोरखपुरl कानपुर के चौबेपुर इलाके में बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई टीम में गोरखपुर के गोला इलाके के निवासी सुधाकर पांडेय और महराजंगज पनियरा के निवासी सिपाही शिवमूरत निषाद भी गोली से घायल हो गए। शुक्रवार की सुबह दोनों के घर घायल होने की सूचना आते ही सब परेशान हो गए। जब सूचना मिली कि वे सुरक्षित हैं, तब राहत की सांस ली।


फिलहाल, घर और गांव वाले गर्व भी महसूस कर रहे। उधर, दो पुलिसवालों का घर गोरखपुर परिक्षेत्र में होने की जानकारी होने के बाद डीआईजी गोरखपुर ने दोनों जिले के एसपी को उनके परिवारवालों से संपर्क में रहने का निर्देश दिया है।


जानकारी के मुताबिक, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में बृहस्पतिवार की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इसमें एक सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और छह पुलिसवाले घायल हो गए हैं।


घायलों में चौबेपुर थाने पर तैनात गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के बेलपार पाठक गांव निवासी सब इंस्पेक्टर सुधाकर पाण्डेय और महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के बरवास गांव निवासी कांस्टेबल शिवमूरत निषाद भी शामिल हैं।


बढ़पुरवा प्रतिनिधि के मुताबिक सुधाकर पांडेय की पत्नी और बेटा कानपुर में ही रहते हैं। गोला तहसील क्षेत्र स्थित गांव में बुजुर्ग मां-बाप तथा भाई का परिवार है। जबकि सिपाही के घर सूचना मिलते ही भाई कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


दूसरी तरफ शिवमूरत की अभी शादी नहीं हुई है। सुधाकर के गांव उनके भाई के पास सुबह घटना की सूचना आई। सूचना के बाद शिवमूरत के घायल होने की सूचना सबसे पहले उनके बड़े भाई के पास आई। भाई कानपुर के लिए रवाना हो गए। कुछ देर बाद पनियरा पुलिस भी सूचना लेकर पहुंची जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी कानपुर के लिए निकल पड़े हैं।


Comments