जान बचाने वाले फरिश्तों का सम्मान


गोरखपुर। डॉक्टर्स डे पर राष्ट्र वंदन समिति एवं जगत नरायन त्रिपाठी बाल महिला जन उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान धरती के भगवान कहे जाने वाले शहर के डाक्टरों का अंग वस्त्र, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 जगत नरायण त्रिपाठी सम्मान प्रमाणपत्र एवम पौधा से सम्मानकिया।


इस कोरोना काल मे डाक्टरों ने अपना अतुलनीय व अमूल्य योगदान दिया है हम इनके इस योगदान को कभी भूल नही सकते।


डाक्टर महेंद्र अग्रवाल, डाक्टर शिवशंकर शाही, डाक्टर महेंद्र कुमार बुधलाकोटी, डाक्टर रूप कुमार बनर्जी जी, जिला अस्पताल के डाक्टर बी0 के0 सुमन डॉक्टर यशवर्द्धन जायसवाल को डाक्टर्स डे पर सम्मानित करते हुए संस्था सचिव दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि डाक्टर भगवान के रूप होते है इसमे कोई अतिशयोक्ति नही है इस कोरोना काल मे डाक्टरों द्वारा किया गया कार्य अपने आप मे अद्वितीय है, समाज को निरोगी बनाने के लिए डाक्टरों ने अपना परिवार तक छोड़ कर,पूरे मनोयोग से सेवा कार्य मे लगे हुए हैं,ये डाक्टरों की ही देन है जो कि कोरोना का आंकड़ा व मृत्यु दर अन्य जगहों की तुलना मे यहाँ कम है ।


संस्था डाक्टरों के बीच पहुँच कर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करकर डाक्टरों का सम्मान कर के अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रही है


इस दौरान विजय खेमका, संजय श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, अनुराग खेमका उपस्थित रहे


Comments