"गुरु पूर्णिमा" से प्रारंभ भोजपुरी संस्कार गीतों की ऑनलाइन क्लास


गोरखपुर। भोजपुरी लोक परम्परागत गीतों के प्रति लोगो के रुझान को देखते हुए ऑन लाईन लोक संगीत का क्लास प्रारम्भ की जाएगी। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने बताया की पारम्परिक लोकगीतों को एक पहिचान देने वाली स्व श्रीमती मैनावती देवी के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से एवं पारम्परिक भोजपुरी गीतों को पसंद करने वालो के अनुरोध पर गुरु पूर्णिमा के दिन से पारंपरिक लोकगीतों की ऑनलाइन क्लास प्रारंभ की जा रही है जिसमें भारत सहित त्रिनिदाद साउथ अफ्रीका,मारिसस आदि देशों के भोजपुरी प्रेमी ऑन लाईन क्लास में शामिल होंगे।  उभरते कलाकारों को पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ने तथा इसे देश और विदेश में स्थापित करने के उद्देश्य से यह कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।


Comments