गोरखपुर में शहर के 40 संक्रमित समेत मिले 74 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1349 पहुंची

गोरखपुर में शहर के 40 संक्रमित समेत मिले 74 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1349 पहुंची



गोरखपुर। जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन अपना पांव पसार रहा है जहां पहले 1 या 2 केस ही आते थे वहीं आज यह तादाद सैकड़ों तक पहुंच गई है करो ना आप किसी को बख्श नहीं रहा है इससे करो ना योद्धा भी अछूते नहीं है। कोरोना से ग्रसित तो करोना के प्रभारी सीओ प्रवीण कुमार भी अछूते नहीं रह सके।


इसके साथ ही कमिश्नर के पीए "संजय शर्मा" की यादें आपके दिलों में अभी ताजा होगी।


इसलिए कोरोना को हराने में सबको मिलकर लड़ना होगा। अगर अब भी नहीं संभले तो स्थिति बहुत ही भयावह हो सकता है। कोरोना एक एक कर सभी को अपने जद में जकड़ लेगा। इधर कई दिनों से संक्रमितों की अकड़ा 50 के ऊपर पहुंच चुकी है।


बृहस्पतिवार को 74 कोरोना पोजीटिव पाए गए है। इसमें 40 मरीज शहर के, बाकी ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से संक्रमितों की संख्या इसी कदर बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं वेंटिलेटर सहित बेडो के लिए भी लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। समय रहते सभी को सतर्क होने की जरूरत है। सावधानी ही कोरोना का इलाज है। अगर लोग अब भी नहीं संभले तो स्थिति बहुत भयावह हो सकता है।


बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड फुल होने के वजह से गंभीर मरीजों के भर्ती के लिए भी रोक लगा दिया गया है। आज जिले में 74 मरीज मिलने के बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1349 हो गई है।तो वहीं अब मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है। जबकि आज 20 मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद अब तक 690 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 629 भर्ती मरीजों की विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज चल रही है।


जिले में 74 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें शहर के 40 बाकी ग्रामीण क्षेत्र के मरीज मिले हैं। 


इनमें से


1 मरीज़ – रसूलपुर


3 मरीज़ – हुमांयुपुर


6 मरीज़- खुर्र्मपुर


3 मरीज़ – जगन्नाथपुर


3 मरीज़ – MMM यूनिवर्सिटी कैम्पस


1 मरीज़ – रायगंज


1 मरीज़ – जटेपुर


1 मरीज़ – लच्छीपुर


1 मरीज़ – राप्ती नगर


3 मरीज़ – मियां बाजार


1 मरीज़ – विशुनपुरा


1 मरीज़ – कोतवाली थाना


1 मरीज़ – जाफरा बाजार


2 मरीज़ – रुस्तमपुर


3 मरीज़- इंडसइंड बैंक


1 मरीज़ – तहसील सदर


2 मरीज़ – रामगढ ताल


1 मरीज़ – बिछिया


2 मरीज़ – गोरखनाथ


2 मरीज़ – मोहद्दीपुर


1 मरीज़ – ख़ूनीपुर


1 मरीज़ – BRD मेडिकल कॉलेज


1 मरीज़ – पादरी बाजार


1 मरीज़ – फातिमा हॉस्पिटल


1 मरीज़ – चिउटहां


ग्रामीण क्षेत्र के मरीज


1 मरीज़ – बांसगांव


4 मरीज़ – सोनराईच, बड़ेगांव


1 मरीज़ – नए बाजार, ब्रह्मपुर


2 मरीज़ – पीपीगंज


1 मरीज़ – रबेलिया


1 मरीज़- आलमचक, कैम्पियरगंज


1 मरीज़ – डेमुसा, गगहा


2 मरीज़ – ताडा,


2 मरीज़ – हाटा बाजार


1 मरीज़ – नरहर टोला, गोला


3 मरीज़ – खैरपार, गोला


1 मरीज़ – गोपालपुर


1 मरीज़ – बंसियाखोर, खजनी


1 मरीज़ – खोराबार


1 मरीज़ – महुअवां


1 मरीज़ – चीलबिलवा, उनौला


1 मरीज़ – नरकटिया


1 मरीज़ – रामपुर, सरदार नगर


2 मरीज़- कल्याणपुर, डेरवां


 


Comments