गोरखपुर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, अब इस किट से होगी संक्रमितों की जांच
गोरखपुर। शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने विभाग के सामने कई मुश्किलें खड़ा कर दी हैं। इन्हीं मुश्किलों का कम करने के उद्देश्य से विभाग अब संक्रमण रोकने के लिए शहरवासियों की जांच एंटी जन किट से कराने का फैसला लिया है। यह किट आधे घंटे में पॉजिटिव और निगेटिव की रिपोर्ट बता देगी। स्वास्थ्य विभाग को किट भी मिल गए हैं।
शुरुआती दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे मरीजों की वजह से विभाग की चिंता थोड़ी कम थी। 20 जून के बाद लगातार शहर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अब तक पूल टेस्टिंग के जरिए नमूने लिए जा रहे थे, वहीं शहरी क्षेत्रों में केवल संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही थी।
इसकी वजह से सही समय पर मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही थी। इस बीच विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में पूल टेस्टिंग से नमूने लिए। कई जगहों पर नमूने देने में कुछ लोग आना-कानी करने लगे। ऐसे में अब विभाग ने एंटी जन किट से जांच का फैसला लिया है।
तीन इलाकों में सबसे अधिक मरीज
इस किट के जरिए मात्र आधे घंटे में रिपोर्ट का पता चल जा रहा है। अब तक केवल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही किट से इमरजेंसी में आए मरीजों की जांच हो रही थी। लेकिन अब शहर में ऐसे इलाकों में जांच होगी, जहां पर मरीज अधिक मिल रहे हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एंटी जन किट विभाग को मिल गए हैं। अधिक से अधिक जांच कराई जाएगी। जिससे की संक्रमण को रोका जा सके।
शहर के राजघाट, कोतवाली और तिवारीपुर थाना क्षेत्र की बात करें तो सबसे अधिक मरीज इन्हीं क्षेत्रों के मिले हैं। यही वजह है कि प्रशासन ने इन इलाकों में 17 जुलाई तक लॉकडाउन लगा रखा है। इन्हीं इलाकों में सबसे अधिक जांच एंटी जन किट से होगी।
Comments