गोरखपुर में कोरोना से तीन की और मौत, 50 नए संक्रमित समेत कुल 957 कोरोना पॉजिटिव

तीन कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद 22 पहुंची



गोरखपुर। जिले में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 22 हो गई है। वहीं 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 34 शहर और 16 ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 957 हो गई है। वहीं इनमें से 22 की मौत और 498 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी भी जिले में 437 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।


आज मिले कोरोना संक्रमितों में शहर के सदर में 34, कौड़ीराम 2, उरुवां 2, ब्रह्मपुर 2, सहजनवां 2, पिपराईच 2, खजनी 1, चरगांवा 3, कैम्पियरगंज के 2 मरीज शामिल हैं।


Comments