गोरखपुर में दो और संक्रमितों की मौत, सिटी के 34 समेत मिले 48 नए कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर में दो संक्रमितों की मौत, 48 मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज



गोरखपुर। जिले में बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद से कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना 48 नए मरीज मिले हैं। इनमें 34 मरीज शहर के हैं।


बाकी मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 838 हो गई है। इसमें से 446 ठिक होकर घर जा चुके हैं। कुल भर्ती मरीजों की संख्या 373 का इलाज चल रहा है।


उन्होंने बताया कि शहर के हुसैनाबाद में एक, बिछियाकैंप में एक, स्टार हॉस्पिटल में एक, तारामंडल में एक, मिर्जापुर के वार्ड नं 41 में एक, थाना कैंट में पांच, इस्माइलपुर में दो, झारखंडी में एक, पुर्दिलपुर में एक, एसएसपी कार्यालय में एक, पुलिस लाइंस में दो, एसएसपी आवास में एक, राजेंद्र नगर पश्चिम में दो, बनकटा में एक, हिमायुपुर निकट शनिदेव मंदिर में एक, माया बाजार में तीन, रानीडीह में एक, आदर्शनगर में दो, रानीपार में एक, बिलंदपुर में एक, बेतियाहाता में एक, बरगदवा में एक, गीताप्रेस में एक और सदर में एक मरीज मिले हैं। 


इसके अलावा बड़हलगंज में 11 मरीज, उरुवा में एक, चरगांवा में एक, कौड़ीराम में एक मरीज मिले हैं।


Comments