गोरखपुर में 78 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार

दो की मौत, 78 नए पॉजिटिव के बाद संख्या हुई 2008


गोरखपुर में मिले 78 नए कोरोना पोजस्टिव, कुल भर्ती मरीजों की संख्या हुई 1056


आज दो मरीज़ की मौत के साथ मरने वालों की संख्या हुई 48


78 संक्रमित के बाद कुल 2008 कोरोना संक्रमित



गोरखपुर। जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। जिले में बुधवार को दो और मरीज की मौत के साथ मरने वाले की संख्या हुई 48, जबकि आज 78 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ 2008 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि शहर के 69 जबकि ग्रामीण 64 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 862 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं जिले में अभी भी 1022 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।


आज मिले मरीजो में से 


गोरखनाथ से 3 मरीज


मिर्जापुर से 2 मरीज


बशारतपुर से 3 मरीज


दिलेजाकपुर से 4 मरीज


गोलघर से 2 मरीज


रेलवे कॉलोनी से 1 मरीज


बेतियाहाता से 1 मरीज


पैडलेगंज से 1 मरीज


घासीकटरा से 1 मरीज


रसूलपुर से 2 मरीज


माधोपुर से 2 मरीज


शेखपुर से 2 मरीज


ए.च. एन. सिंह चौराहा से 1 मरीज


यादव टोला से 1 मरीज


शिवपुरी कॉलोनी से 1 मरीज


जफरा बाजार से 1 मरीज


राजघाट से 1 मरीज


मोहम्मदपुर से 1 मरीज


अलवापुर, तिवारीपुर से 4 मरीज


मोहद्दीपुर से 4 मरीज


झरना टोला से 3 मरीज


हांसुपुर से 2 मरीज


शाहपुर से 2 मरीज


विष्णुनगर से 2 मरीज


नंदानगर से 2 मरीज


BRD मेडिकल कालेज से 2 मरीज


नवापार से 2 मरीज


सुबाबाज़ार से 2 मरीज


अलीनगर से 1 मरीज


अस्करगंज से 1 मरीज


गल्ला मंडी से 1 मरीज


बिछिया से 1 मरीज


विष्णुपुरम से 1 मरीज


रामजानकी नगर से 1 मरीज


कूड़ाघाट से 1 मरीज


नियामत चक से 1 मरीज


माया बाजार से 1 मरीज


संगम चौक से 1 मरीज


महाराजगंज चारगाव से 1 मरीज


हरिहरपुर, बांसगाव से 1 मरीज


भगवानपुर, कैम्पियरगंज से 1 मरीज


मेहदिया, गगहा से 1 मरीज


डेमुसा, गगहा से 1 मरीज


कटघर, खजनी से 1 मरीज


रानीडीहा से 1 मरीज


सहजनवा से 1 मरीज


सीकरीगंज से 1 मरीज


अन्य 4 मरीज


इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2008 हो गयी है, जिसमें से 904 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 48 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1056 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।


Comments