एचपी स्‍कूल के प्रबंधक टी.पी.शाही का निधन, सीएम ने जताया शोक

पीजीआई में कोरोना का चल रहा था इलाज



गोरखपुर। प्रतिष्ठित एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य डा. तेज प्रताप शाही (टीपी शाही) का निधन रविवार को लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में हुआ। दो दिन ही पूर्व ही टीपी शाही को कोराना संक्रमित होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया। टीपी शाही के निधन की खबर आते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम योगी आदित्‍यनाथ नेे उनके निधन पर गहरा दु:ख जताते हुुुए कहा है कि डॉ.शाही का निधन शिक्षा जगत और समाज की अपूरणीय क्षति है। 


डा.तेज प्रताप शाही को गोरखपुर में अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल निर्माण और संचालन को श्रेय दिया जाता है। जिले के सिविल लाइन और सहारा स्टेट में एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी संचालित होता है। जहां हजारों की संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष एवं आरपीएम एकेडमी के प्रबंधक अजय शाही ने कहा कि टीपी शाही के निधन से शिक्षा जगत को क्षति पंहुची है। उनकी तबियत अचानक बिगड़ी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से उन्हे पीजीआई में भर्ती कराया गया। रविवार को उनकी तबियत बिगड़ी और उनके निधन की बुरी खबर सामने आयी।


अजय शाही ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलावों के लिए टीपी शाही के संघर्ष और उपलब्धियों को हमेशा याद किया जायेगा। खास कर जूनियर, सेकेण्डरी और हायर सेकेण्ड्री एजुकेशन में उन्होंने बड़े बदलाव किये। स्कूलों में पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने का श्रेय भी टीपी शाही को जाता है। स्कूल में अनुशासन के टीपी शाही पैरोकार थे।  उनके निधन पर एबीसी पब्लिक स्कूल प्रबंधक हेमंत मिश्र, स्प्रिंगर लोरेटो के प्रबंधक विकास श्रीवास्वत, प्रधानाचार्य रीमा श्रीवास्तव, स्टेपिंग स्टोन स्कूल के निदेशक राजीव गुप्ता समेत अन्य स्कूल प्रबंधन ने शोक जताया।


Comments