चौबपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार


कानपुर। चौबपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी के के शर्मा हुए गिरफ्तार, मुठभेड़ के समय पुलिस टीम की जान खतरे में डालने और मौके से फरार होने और विकास दुबे से संबंध में हुए गिरफ्तार, आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने की गिरफ्तारी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन दोनों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है पुलिस के निशाने पर तो मुख्य आरोपी विकास दुबे जिसकी खोजबीन पुरे सरगर्मी से की जा रही है Chaubepur SO Vinay Tiwari suspended, suspect in Kanpur encounter ...


Comments