अचीवर्स जंक्शन पर आज लॉन्च हुआ एक नया शो '' भोजपुरी के संस्कार गीत ''.
गोरखपुर। भोजपुरी के संस्कार गीत दरअसल हमारे संस्कार हीं हैं जो गीतों में ढलकर सदियों से गूँज रहे हैं। ये हमारी हीं परंपरा के स्वर हैं जिन्हें सहेजना हमारा दायित्व है। सुप्रसिद्ध लोक गायक श्री राकेश श्रीवास्तव और उनकी टीम के सहयोग से हर शनिवार और रविवार, शाम 4 बजे अचीवर्स जंक्शन के आँगन में गूंजेगा भोजपुरी के संस्कार गीत।
स्वनामधन्य लेखिका-गायिका श्रीमती मैनावती देवी के प्रतिभावान सुपुत्र राकेश श्रीवास्तव आकाशवाणी से ए ग्रेड अनुमोदित लोक गायक हैं, संगीत नाटक एकेडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य हैं, थाईलैंड, सिंगापुर, ओमान सहित कई देशों मे पारम्परिक लोक गायन का झंडा बुलंद कर चुके हैं, भारत सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद (ICCR) से सम्बद्ध हैं, पारम्परिक लोक गीतों के संरक्षण- संवर्धन के लिए सतत प्रयत्नशील हैं और नयी पीढ़ी को लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए हमेशा वर्क शॉप का आयोजन करते रहते हैं। उन्हीं के नेतृत्व में भोजपुरी की नवोदित लोक गायिकाएं विभा सिंह, नीलू मधेसिया, सारिका श्रीवास्तव, तान्या हुसैन, परियांजलि, अंजना मिश्रा, प्रीति सिंह, साक्षी श्रीवास्तव और स्वीटी सिंह आदि भोजपुरी के संस्कार गीतों का गायन करेगीं।
अपनी जड़ो से, अपने संस्कारों से, अपनी परम्परांओं से और अपनी माटी से जोड़ने का यह प्रयास बहुत बढ़िया है। कवि-फिल्म समीक्षक मनोज भावुक इस कार्यक्रम के प्रस्तोता हैं।
Comments