जीवन में किसी को सफलता आसानी से नहीं मिलती है। सफल होने के लिए हर किसी को संघर्ष करना पड़ता है। कहावत है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशि के जातक पैदाइशी विजेता होते हैं। कहते हैं कि इन राशि के लोगों को सफल होने से कोई नहीं रोक पाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे जातकों का जीवन सुख, समृद्धि, प्यार और प्रसिद्धि से भरा रहता है। जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित भरत मिश्र से ऐसी राशियों के बारे में...
1. मेष-
माना जाता है कि मेष राशि के जातक जन्म से ही प्रतिस्पर्धी होते हैं। कहा जाता है कि इनसे किसी भी तरह की लड़ाई में जीतना मुश्किल होता है। इस राशि के लोग जिस क्षेत्र में जाते हैं, नाम कमाते हैं। ऐसे लोगों में जीतने की चाह होती है और यह जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। कहा जाता है कि ऐसे व्यक्तियों का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है।
2. सिंह-
कहते हैं कि सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। यह अपने आत्मविश्वास के बल पर मुश्किलों को आसानी से हल कर लेते हैं।
3. धनु-
माना जाता है कि धनु राशि के लोग अपने बलबूते पर आगे बढ़ने पर विश्वास रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन्हें नियमों का पालन करना पसंद होता है। यह आशावादी सोच के होते हैं और बिना रोक-टोक के काम करना पसंद करते हैं। कहते हैं कि इस राशि के लोग बुद्धिमान और स्वभाव से क्रांतिकारी होते हैं।
4. मकर-
कहते हैं कि इस राशि के जातकों को बचपन से ही सारी सुख-सुविधाएं मिलती हैं। यह आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं और जीतने का जज्बा होता है। कहते हैं कि दिमाग तेज होने के कारण यह हर मुश्किल आसानी से हल कर लेते हैं।
5. मिथुन-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के जातकों को हराना थोड़ा मुश्किल होता है। कहते हैं कि यह पहले से अपनी योजना बनाकर चलते हैं और अपनी प्लानिंग के अनुसार चलने से यह सफलता हासिल भी करते हैं।
6. वृश्चिक-
कहते हैं कि इस राशि के जातक अपनी बात कहने से कभी डरते नहीं है। किसी काम को करने की इन्हें अंदर ललक होती है। माना जाता है कि जब तक यह लोग अपने काम में सफल नहीं हो जाते, तब तक कोशिश करते रहते हैं।
Comments