विद्या मंदिर की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम: रजनी मिश्रा


संस्थान प्रमुख शिव जी सिंह के निर्देशन में प्रगति कर रहा विद्या मंदिर


गोरखपुर। सरस्वती विद्या मंदिर बालिका विद्यालय आर्य नगर की छात्राओं ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। संस्थान प्रमुख शिव जी सिंह के निर्देशन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी मिश्रा द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के जुनून ने विद्यालय को नई पहचान दिलाई है। इस विद्यालय ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।



विद्यालय की पढ़ाई और माहौल दूसरे विद्यालयों के लिए मिसाल है। प्रधानाचार्या श्रीमती मिश्रा का कहना है कि कामयाबी के लिए आत्मविश्वास के साथ मेहनत जरूरी है। नारी गरिमा को अक्षुण्ण रखने व उनके चेहरे पर आत्मविश्वासी मुस्कान के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु सतत, सक्रिय रहने की मेरी वचनवद्धता है। अपने घर व कार्यस्थल पर, पर्व-त्योहारों और सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों समेत जीवन के हर आयाम में मैं स्वयं व मेरा परिवार नारी गरिमा के प्रति जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से काम करने के लिये मैं प्रतिबध्द रहती हूं। सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ -साथ समाज के उत्थान में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।



Comments