सिटी मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण कर कई दुकानों को किया सील

सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के ताबड़तोड़ छापेमारी से शाही मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में मचा हड़कंप जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना रोस्टर के खोले जा रहे चार दुकानों को सील किया। वही शाही मार्केट के मैनेजर को कड़ी चेतावनी देते हुए हिदायत दी की पूर्ण रूप से रोस्टर का पालन किया जाए अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट की इस कड़ी कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कंप बिना रोस्टर के खोले गए दुकानों को व्यापारियों ने बंद किया।  


गोरखपुर। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव  शाही मार्केट का औचक निरीक्षण किया कई दुकानें विना रोस्टर के खुली पायी गयी। उसे कानूनी कार्यवाही करते हुऐ दुकान को सील कर दिया गया। शाही मार्केट के दुकानदारों में सिटी मजिस्ट्रेट की टीम को देखते ही भगदड़ मच गई लोग अपनी-अपनी दुकाने बंद करके भागने लगे लेकिन कड़ी कार्यवाही करते हुए कुछ दुकानों को चेतावनी दिया जिसमें भारत कंप्यूटर को सहित कई दुकानों को सील किया गया सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन तथा जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए रोस्टर के हिसाब नहीं खोली जाने वाली दुकानें पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए रोस्टर के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकाने खोलने का निर्देश देते कड़ी चेतावनी दी गई है।

Comments