फायर सर्विस गोरखपुर प्रमुख डी. के. सिंह को किया सम्मानित

गोरखपुर। कोविद 19 वायरस के चलते फैली महामारी के दौरान जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मानवता की रक्षा हेतु जो अभूतपूर्व कार्य किया है,ऐसे लोगों को राष्ट्रीय जन मंच के तरफ से सम्मानित किया गया है। 



गोरखपुर के फायर सर्विस प्रमुख डी. के. सिंह ऐसे ही एक उदाहरण है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शहर के कोने-कोने मे जाकर सैनिटाइजिंग मशीन से छिड़काव का काम कराया। कही से भी खबर मिलने पर तुरंत सक्रिय होकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मशीन से सैनिटाइजिंग का जो काम  लॉक डाउन में शुरू हुआ वह अभी भी  जारी है। 
गोरखपुर के फायर विभाग के प्रमुख डी. के. सिंह व उनकी टीम मे शामिल राघवेंद्र शाही, संजीव, शंभू सिंह, प्रेम सिंह आदि को राष्ट्रीय जन मंच के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।


Comments