महिला संरक्षण गृह के आस-पास को नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कराया सैनिटाइजेशन
गोरखपुर। महिला संरक्षण गृह में एक 17 वर्षीय बालिका कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसको लेकर एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला शरणालय को सैनेटाइज के साथ ही उस एरिया को सील करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजघाट थाना क्षेत्र के महिला संरक्षण गृह के पास कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र को सील कर दिया गया है नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी को कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना मिलने पर टीम को भेजकर साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य कराया।
Comments